छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के एक दिवसीय परिचय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल वाणी में
Author -
dabang chhattisgarhia
June 12, 2023
छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के एक दिवसीय परिचय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल वाणी में
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया
रायपुर/छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के संस्थापक श्री लवकुमार रामटेक,अधिवक्ता हाई कोर्ट रायपुर संम्भाग अध्यक्ष श्री नरेश देवांगन, दुर्ग संम्भाग
अध्यक्ष श्री हेमन्त केसरिया, तहसील अध्यक्ष श्री मति संध्या शर्मा,बाबी दिल्लीवार,कल्पना अधिकारी की उपस्थिति में 11 जून को छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के एक दिवसीय परिचय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल वाणी में किया गया इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से सभी जिला अध्यक्ष एवं सदस्य लोग भाग लिए
कार्यक्रम में कल्पना अधिकारी, संतोषी ठाकुर, अगस्त यादव अधिवक्ता रायपुर,हिरसिंग temurkar, दिनेश साखरे,सी एस बाजवा, अधिवक्ता श्री मति दीपा रामटेके जी ने सभी सदस्यों को शपथ दिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही भारत के संविधान का उद्देशिका का सभी सदस्यों ने एक साथ वाचन किया गया कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने शपथ लिया कि छत्तीसगढ़ में मानव अधिकार के लिए हम सभी कोई भी जाति धर्म के लोगों के मुसीबत में हम सब एक साथ मिलकर और निष्पक्ष होकर काम करेंगें साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए भी योजना में काम करेंगे तथा शासन का योजना को भी जन जन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे जिससे गरीब लोगों को रोजगार का अवसर मिले और अपनी आर्थिक हालत को ठीक कर सके