जिला मितानिन संघ धमतरी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय
उत्तम साहू
धमतरी/ जिला मितानिन संघ जिला धमतरी की बैठक शासकीय जिला हास्पिटल के सामने नेहरू गार्डन में जिला जिला-अध्यक्ष अनीता ध्रुव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, बैठक में जिले भर के मितानिन बहिनें व ब्लॉक समन्वयक,, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक,, मितानिन प्रशिक्षक व हेल्पडेस्क ने भाग लिया। बैठक में सर्व सम्मति से छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मितानिनों को 2200 रूपये प्रतिमाह मानदेय देने की घोषणा किया गया है जिसे स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े प्रदेश भर के सभी ब्लॉक समन्वयक,, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक,, मितानिन प्रशिक्षक,, हेल्पडेस्क को भी 2200 रूपये दिए जाने की मांग मितानिन संघ के द्वारा किया गया है। वही प्रति वर्ष होने वाले सपोर्टिव सुपर विजन प्रशिक्षण का बहिष्कार एवं 28 वां चरण प्रशिक्षण के विरोध में एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मितानिन संघ के जिला अध्यक्ष अनीता ध्रुव,, सचिव सेविका पटेल,, कोषाध्यक्ष-नीता साहू,, संरक्षक गंगा मरकाम,, पुष्पा चौहान,, उपाध्यक्ष कलेनद्री साहू,, हेमलता साहू अध्यक्ष ब्लॉक नगरी,, मोंगरा बाई साहू अध्यक्ष कुरूद,, सुशीला बाई साहू अध्यक्ष धमतरी,, ब्लॉक सचिव सुरेश कुमार साहू नगरी सहित हजारों की संख्या में मितानिन उपस्थित हुए।