No title

0

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रोक्तिमा यादव की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

 विकासखंड स्तर पर पांच -पांच आदर्श गोठान चयन करने के दिये निर्देश 



उत्तम साहू 

धमतरी 28 जून 2023 - जनपद पंचायत मगरलोड सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रोक्तिमा यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सीईओ जिला पंचायत ने कम गोबर खरीदी एवं कम वर्मी कम्पोस्ट कन्वर्जन वाले गोठानों के सचिव नोडल अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रति पखवाड़ा 30 क्विंटल गोबर खरीदी एवं 33 प्रतिशत कन्वर्जन लाने के निर्देश दिये गये। सीईओ जिला पंचायत ने विकासखंड के समस्त गोठानों का गोठानवार समीक्षा की गई। जिसमें शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गोबर खरीदी किये जाने सीईओ जनपद पंचायत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि पशुपालकों को भी गोबर विक्रय हेतु प्रोत्साहित की जावें। ग्राम पंचायत बेलौदी, केकराखोली, डमकाडीह में गोबर खरीदी एवं कन्वर्जन प्रतिशत शासन के निर्देशानुसार कम होने के कारण नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। ग्राम पंचायत कपालफोड़ी, नारधा, मारागांव, बोरसी, कुल्हाड़ीकोट, देवगांव, बोड़रा, झाझरकेरा आदि गोठानों में कन्वर्जेंस प्रतिशत बढ़ाने सीईओ जनपद पंचायत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं स्वसहायता समूह की महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि महिलाएं स्वरोजगार के प्रति आत्मनिर्भर बनें । 

सीईओ जिला पंचायत ने यह भी कहा कि गोठानों में अधिकाधिक वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन कर जैविक खेती को बढ़ावा देवें व समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करें। गोठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय सोसायटी के माध्यम से किया जा रहा है । इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों से वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने के निर्देश कृषि विभाग, समिति के अधिकारी-कर्मचारियों को दिये गये। गोबर खरीदी एवं कम कन्वर्जेंस वाले गोठानों का सप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर सभी पैरामीटर में प्रगति लाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को दिये गये। 

उक्त बैठक में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा की गई तथा कार्य के प्रति कोताही बरतने वाले नोडल अधिकारी, सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। सीईओ जनपद पंचायत को विकासखंड स्तर में 05-05 आदर्श गोठान के रूप में चयन करने के निर्देश दिये गये ताकि उन गोठानों को देखकर कर अन्य गोठान उसका अनुसरण करें। उपसंचालक पशुधन विकास को पशुपालकों के पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये। सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा राकाडीह नर्सरी में फलदार व छायादार पौधे उपलब्ध होने की सूचना दी गई तथा गोठानों में पौधा लगाने हेतु अपील की गई। 

गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशुधन विकास, सहायक संचालक उद्यानिकी, सीईओ जनपद पंचायत, समस्त गोठान नोडल अधिकारी एवं सचिव उपस्थित थे। 




  

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !