सनकी पिता ने बेटी की लव मैरिज से खफा,फेरे होते ही दमाद पर टूट पड़ा.तलवार से किया हमला सनकी पिता ने बेटी की लव मैरिज से खफा,फेरे होते ही दमाद पर टूट पड़ा.तलवार से किया हमला

 

 

सनकी पिता ने बेटी की लव मैरिज से खफा,फेरे होते ही दमाद पर टूट पड़ा.तलवार से किया हमला 



रायपुर/ राजस्थान के डूंगरपुर में एक सनकी पिता ने हैरान कर देने वाले वारदात को अंजाम दिया है। बेटी की लव मैरिज से खफा पिता ने फेरे होते ही दामाद को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, दमाद पर ससुर ने तलवार से भी हमला कर दिया।

इस हादसे में दूल्हा और उसका भाई दोनों घायल हो गए हैं और उनका असप्ताल में इलाज जारी है। बता दें कि 2 महीने पहले लड़की अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर भाग गई थी। इसके बाद परिजन FIR कर पुलिस की मदद से बेटी को घर लेकर आए।

लड़की ने अपने पिता से बार-बार मनचाहे लड़के से शादी की बात कही। जिसके बाद पिता उसकी बात मान गए। शादी भी करवा दी मगर दुल्हन के पिता के मन में रंजिश दबी रह गई थी। जैसे ही शादी के फेरे खत्म हुए लड़की के पिता ने दामाद पर हमला कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ओबरी थाना इलाके के बरबोदनिया गांव का है। यहां खड़गदा गांव निवासी चिराग यादव की बारात सोमवार की सुबह कालूराम यादव की बेटी भावना के घर आई थी। बारात आते ही दुल्हन के परिवार के लोगों ने स्वागत किया। शादी के 7 फेरे पूरे होने के कुछ देर बाद ससुर कालूराम ने अपने दामाद चिराग यादव को कमरे में ले जाकर उसपर तलवार से हमला कर दिया। चीख-पुकार मचते ही वहां हड़कंप मच गया। दूल्हे का भाई भी इस हादसे में घायल हो गया है। पुलिस ने दुल्हन के पिता को हिरासत में लिया है। घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !