दुगली मुड़ाक्षेत्र में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया गया
जनपद अध्यक्ष के आतिथ्य में महिला प्रभाग का आयोजन
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी - गोड़वाना की वीरांगना गढ़मंडला की महारानी दुर्गावती की बलिदान दिवस दुगली के बहारराय मंदिर परिसर में महिला प्रभाग दुगली की ओर से मनाया गया। सर्वप्रथम माता अंगारमोती मंदिर से कार्यक्रम स्थल बहारराय परिसर तक महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दिनेश्वरी नेताम, अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, अध्यक्षता मायाराम नागवंशी, विशेष अतिथि महेंद्र नेताम सरपंच मुनईकेरा, बिच्छल मरकाम, भैया लाल वट्टी, बंसीलाल सोरी, सोपसिंग मंडावी, रामकुमार मंडावी तुलसी मंडावी आसीन थे।
मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम ने रानी दुर्गावती के संघर्ष, त्याग तपस्या और बलिदान को याद करते हुए सभी सामाजिक जनों को उनसे सीख, प्रेरणा लेकर सार्वजनिक दायित्व को पूरा करने की बात कही। हम सब पेसा क्षेत्र में रहते हुए भी बाहरी तत्वों से घिरे हुए हैं। फूट डालो और राज करो की नीति आज भी इस पेसा क्षेत्र में कायम है, ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा। सरपंच महेन्द्र नेताम, बंशीलाल सोरी एवं मयाराम नागवंशी ने रानी दुर्गावती की जीवनी पर बारी बारी से प्रकाश डाला एवं महिलाओं को रानी दुर्गावती से प्रेरणा लेने की बात कही। इससे पूर्व चिंताराम तुमरेटी ने रानी दुर्गावती के जीवन परिचय बताया।
दुगली मुड़ाक्षेत्र में महिलाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दुगली मुड़ाक्षेत्र की सभी गांव की महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग ली जिसमें मानकी कुंजाम, कलावती मरकाम, पिंकी नेताम, जानकी पडोटी, धनबद नेताम, कुमारी वट्टी, सगोरी मरकाम, नोहरी सलाम, कुंती मरकाम, दयावती मरकाम, बुधराम नेताम, रोहित कोमरे, का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मुड़ाक्षेत्र के सचिव अशोक साक्षी ने किया ।