सड़क हादसा में घायल सोनामगर के साहू परिवार के दो और लोगों की मौत, साहू समाज में शोक की लहर
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी - सिहावा से बोरई रोड में घठुला और पाईभाठा के बीच ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी इस भिड़ंत में 5 वर्षीय मासूम शामली साहू की मौत हो गई थी, और 3 लोग घायल हो गए थे जिसे रायपुर के हास्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां स्थिति गंभीर बनी हुई थी
रायपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रात्रि सोनामगर निवासी दुलेश्वर साहू उम्र 40 वर्ष पुत्री यशस्वी साहू उम्र 18 वर्ष की निधन हो गया है कुल मिलाकर इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है
साहू समाज में शोक की लहर
निधन की समाचार से साहू समाज में छाई में शोक की लहर छा गई है साहू समाज ने शोक व्यक्त करते हुए अमृत परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है