भीषण गर्मी में रात को बार बार लाईट गुल होने से नगरी नगर वासियों में भारी आक्रोश

  भीषण गर्मी में रात को बार बार लाईट गुल होने से नगरी नगर वासियों में भारी आक्रोश 

शाम से लेकर अभी तक चार पांच बार हो चुका है लाइट गोल उपभोक्ताओं को रात्रि जागरण कर बिताना पड़ता है


उत्तम साहू नगरी 

धमतरी। नगरी नगर में बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है, इससे उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलने की संभावना भी नहीं है। बिजली वितरण की लापरवाही एवं लचर व्यवस्था के चलते उपभोक्ताओं को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।

बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान किए रखा है। बिजली गुल होने से लोग रातों में उमस भरी गर्मी में घरों के अंदर भी परेशान रहते हैं अब तो आलम यह‌ है‌‌ कि रोज रात को सोने के समय और‌ हर आधी‌ घंटे में बिजली गुल कर के मजाक बना दिया है। 

ब्लाक मुख्यालय का ऐसा हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा इसे समझा जा ‌सकता है कोई भी जिम्मेदार संज्ञान में नहीं ले रहे है जिससे विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का हौसला बुलंद है,अब तो कभी भी पूर्व सुचना किसी भी वक्त बिजली गुल होना मजाक बन गया है 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !