शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय भोथली में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने छात्राओं को बांटी सायकिल
उत्तम साहू
धमतरी 28 जून 2023/ राज्य शासन के निर्देशानुसार समूचे प्रदेश सहित सभी जिलों में 26 जून से शालायें प्रारंभ हो गयी है। शाला प्रारंभ होने पर स्कूलों में बच्चों के प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिले के भोथली ग्राम पंचायत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने शाला आयी छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें अच्छी पढ़ाई कर अपना सुनहरा भविष्य गढ़ने की समझाईश दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कौशिक ने छात्राओं को सायकल का भी वितरण किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थी।