कांकेर में भालू चढ़ गया पेड़ पर,वन विभाग ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा
धमतरी/ कांकेर में पेड़ में चढे भालू को देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वैसे तो भालू भोजन और पानी की तलाश में पहाड़ से गांव की तरफ आ रहा था। लेकिन इसी बीच सड़क पर गाड़ियों को देख भालू सहम गया और इसी डर की वजह से पेड़ पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पेड़ पर चढ़े भालू की निगरानी की जा रही थी।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 50 फिट ऊचे पेड़ पर चढ़ कर भालू बैठा है खाना-पानी की तलाश में गांव के करीब आ है. गाड़ियों के शोर से डर गया। इसके बाद दिन के वक्त भालू पेड़ पर चढ़ कर ही सोता रहा। वो गाड़ियों को आता देख इतना डर गया
.