खिसोरा शक्ति केंद्र के गांव में घर घर पहुंचकर भाजपा सरकार के उपलब्धि को बताया गया
उत्तम साहू
नगरी/मगरलोड - ब्लाक के खिसोरा शक्ति केंद्र प्रभारी भवानी यादव, मंडल उपाध्यक्ष टीकम साहू ,अल्पकालीन विस्तारक राहुल सिंह ( जशपुर) , युवा मोर्चा महामंत्री घनश्याम साहू, टिकेश्वर साहू के उपस्थिति में बुथ क्रमांक 41,42,43 में भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल कार्यकाल बेमिसाल महासपंर्क अभियान के तहत घर घर जाकर मोदी सरकार के विकास कार्यों का पत्रक वितरण किया गया। इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष टेलेश्वर साहू, युगल पटेल, राजेन्द्र पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुखीत राम पटेल, शेखर सेन, अशोक साहू, कोमल पटेल , श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती ईश्वरी साहू , श्रीमती दशोदा साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।