सिपाही पर कटर से जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

सिपाही पर कटर से जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार



रायपुर/दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा का कारोबार करने वाले आरोपी अशोक देवांगन ने सिपाही को ही मारने की सुपारी दे डाली। सटोरिए के कहने पर उसके गुंडे उतई शासकीय अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी के दौरान ही सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर पर कटर से हमला कर दिया। इससे सिपाही बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इधर उतई पुलिस ने मामले को सेंसेटिव बताते हुए दबाने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना बीते 14 जून की है। थाने से चंद कदम दूर उतई-पाटन रोड में ही अशोक देवांगन अपने घर में खुलेआम सट्टा का कारोबार चलाता है। इसकी जानकारी उतई पुलिस से लेकर अन्य अधिकारियों को भी है। घटना के दिन सुनील यदु नाम का युवक जो कि अपने आप को पत्रकार बताता है, सटोरिए अशोक देवांगन के घर गया था। वहां उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद सुनील यदु ने थाने में मारपीट की शिकायत की।

ड्यूटी पर तैनात सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर सुनील का मुलाहिजा कराने उतई शासकीय अस्पताल गया था। इधर अशोक देवांगन ने गोड़पेंड्री के बदमाश भुवनेश्वर कुमार, देवबांधे और अमित यादव को पत्रकार को मारने की सुपारी दे दी। जैसे ही तीनों आरोपी अस्पताल में हमला करने गए तो सिपाही ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इससे गुस्सा होकर गुंडों ने उस पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। जैसे ही सिपाही लहूलुहान होकर वहां गिरा गुंडे भाग खड़े हुए। हालांकि बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !