डिविजनल कमाण्डेट होमगार्ड रायपुर ने किया होमगार्ड लाईन रूद्री एवं फायर स्टेशन धमतरी का वार्षिक निरीक्षण
होमगार्ड के जवानों को बाढ़ एवं अग्नि दुर्घटना से बचाव के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 20 जून 2023/ डिवीजनल कमाण्डेट होमगार्ड एवं अग्निशमन रायपुर डिविजन श्रीमती अनिमा एस.कुजूर ने होमगार्ड लाईन रूद्री और फायर स्टेशन धमतरी का दो दिवसीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के 130 महिला एवं पुरूष होमगार्ड जवानों का परेड प्रदर्शन एवं किट ले आउट का अवलोकन किया तथा अच्छे प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया। साथ ही अन्य जवानों को भविष्य में सुधार करने के लिए सचेत किया। इसके बाद जवानों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें जवानों की समस्या को सुनकर उनका निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। श्रीमती कुजूर ने ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण मुख्यालय स्तर पर होगा, उसके लिए प्रस्ताव तैयार करने भेजने के लिए कहा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती कुजूर ने सभी जवानों को अपनी ड्यूटी मेहनत एवं ईमानदारी से करने कहा। उन्होंने होमगार्ड के भंडार शाखा और फायर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए बाढ़ से बचाव उपकरणों को चलाकर देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बाढ़ आदि की आशंका के मद्देनजर बाढ़ बचाव दल को सतर्क रहने तथा फायर ब्रिगेड के सभी वाहनों को चालू हालत में रखने और किसी भी अग्नि दुर्घटना के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कमाण्डेंट श्री एस.के.शुक्ला मौजूद रहे।