शिक्षा से ही व्यक्ति का विकास सम्भव- डॉ लक्ष्मी ध्रुव श्रृंगी ऋषि एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया

 

शिक्षा से ही व्यक्ति का विकास सम्भव- डॉ लक्ष्मी ध्रुव

श्रृंगी ऋषि एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया

 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती तथा छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना,वंदना राजगीत अरपा पैरी की धार गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 

ततपश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार स्कूल प्रबंधन की ओर से किया गया।प्रवेश उत्सव में कक्षा एल के जी,पहिली,छटवी,नवमी में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें चॉकलेट ,पेंसिल ,पुस्तक प्रदान किया गया एवम निःशुल्क सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत कक्षा नवमी के 37बालिकाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सायकिल वितरित किया गया। 

मुख्य अतिथि विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने विद्यार्थियों ,पालकों को संबोधित करते हुए कहा है कि शिक्षा से ज्ञान मिलती है और ज्ञान एक ऐसी चीज है जो कभी मरता नहीं है और ना ही कोई चोरी कर सकता है , ज्ञान से ही व्यक्ति जीवन में सब कुछ अर्जित कर सकता है अतः शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति सम्पूर्ण विकास कर सकता है ।

इस अवसर पर भानेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समितिि ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री भूषण लाल साहू,श्रीमती ललिता साहू पार्षद , दुर्गेश नंदिनी साहू जनपद सदस्य, टिकेश्वर ध्रुव पार्षद, प्रकाश पुजारी पार्षद जियाउद्दीन रिजवी पार्षद,प्राचार्य एसके प्रजापति ,डीसी खत्री ,आर एल सोनी ,ए एल साव, डोमार सिंह ध्रुव,वासुदेव साहू,डी पी ताम्रकार,आर के कुंभकार,आर पी पटेल,आकांक्षा लाल,शैलचक्रधारी ,सोनाली सोनी,गिरधारी साहू,मान सिंह साहू,निधि राठौर, नरेश ठाकुर सहित पालकगण शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुमन गुप्ता ने किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !