मतदाता जागरूकता कार्यक्रमः
कलेक्टर ने दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने दिव्यांग समूह को दी मतदाता जागरूकता सम्बन्धी जानकारी
दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने दिव्यांग समूह चलाएगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले दिव्यांग युवा, मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वायें
उत्तम साहू
धमतरी 14 जून 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी से आज दिव्यांग युवा समूह श्री बसंत कुमार विशनोई, श्री रोहित साहू, श्री घनश्याम साहू ने दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मुलाकात की। दिव्यांग युवा श्री बसंत कुमार विशनोई, श्री रोहित साहू, श्री घनश्याम साहू द्वारा दिव्यांग समूह को मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने दिव्यांग मतदाताओ हेतु मतदान केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। दिव्यांग मतदाताओं हेतु मतदान केंद्र में व्हील चेयर एवं रैम्प सहित उनके सुविधा के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्था की जाती है।
कलेक्टर ने दिव्यांग समूह को बताया कि सभी मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वीप का प्रमुख उद्देश्य है निर्वाचन के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने एवं सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि-भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने का प्रमुख कार्यक्रम है। हम सदैव सिविल सोसायटी, संगठनों, मीडिया और कार्पाेरेट घरानों के साथ व्यापक रूप से संबंध का सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण हासिल करने की अपेक्षा भी करते हैं। यहां तक कि हम लोगों से और अधिक प्रश्नों, सुझावों और सहभागिता की भी उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझकर सही-सही मतदान करें। अक्सर देखा गया है कि मतदान के वक्त बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो मतदान नहीं करते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग है जो मतदान का महत्व नहीं जानते हैं, उन्हें भी समझाना आवश्यक है। हर व्यक्ति के लिए एक-एक वोट कीमती है। जिस व्यक्ति की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो मतदान में हिस्सा ले सकता है। मतदान करने के लिए 18 साल की उम्र होना जरूरी है। कलेक्टर ने अपील की है कि अगस्त 2023 की तिथि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदान करने लिए पात्र होंगे, ऐसे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वायें।