शिक्षिका श्रीमती बी.यदु को नेपाल में विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित
छत्तीसगढ टीचर एसोसिएशन ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की
उत्तम साहू नगरी
धमतरी/ नगरी - नेपाल के सबसे बडा साहित्यिक और शैक्षिक कार्यक्रम शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय फाउंडेशन संस्था नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष श्री आनंद गिरि मयालू के अध्यक्षता व नेपाल के उद्योगपति, फिल्मकार व साहित्यकारों के दो दिवसीय बहुक्षेत्रीय नेपाल विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम का उद्देश्य देवनगरी लिपि के संरक्षण नेपाल में हिंदी भाषा तथा साहित्यिक प्रचार- प्रसार शिक्षा तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उल्लेखनीय कार्य व समाजिक योगदान देने हेतु सम्मानित करना व भारत नेपाल के बीच साहित्यिक सांस्कृतिक को अधिक मजबूत बनाने के लिए दो दिवसीय विश्व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,सम्मान समारोह 11 व 12. जून 2023 को नेपाल के नेपालगंज (लुंबिनी) शहर में आयोजित किया गया इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम को चार भागों में विभाजित किया गया जिसमें कवि सम्मेलन पुस्तक लोकार्पण साहित्यिक संगोष्ठी, शैक्षिक संगोष्ठी सांस्कृतिक संध्या सम्मान समारोह के रूप में की गई श्रीमती बी.यदु को साहित्यिक शैक्षिक व सामाजिक क्षेत्रों के लिए उत्कृष्ट योगदान हेतु विश्व प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया
छत्तीसगढ़ से श्री नूतन लाल साहू कोंडागांव से देवांगन सर सहित देश विदेश के साहित्यकार शिक्षकों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इससे पहले बी यदु मैम को से अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय सम्मान सम्मानित किया गया जो पूरे ब्लॉक के लिए गर्व की बात है यदु मैडम ने बताया कि इस सम्मान समारोह में देश विदेश से दिग्गज प्रतिभावों ने शिरकत की जिनसे मिलने का बहुत अच्छा अवसर मिला। इनमें से भारत, नेपाल, जापान, अमेरिका, कनाडा, तंजानिया, संयुक्त अरब अमीरात, कैलिफोर्निया, जैसे कई देशों के दिग्गज प्रतिभाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करना बी यदु के लिए बहुत ही गर्व की बात है तथा इतनी देशों के बीच अपने छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक कला, बोली-भाखा और छत्तीसगढ़ी राज्य गीत की नृत्य प्रदर्शन सभी देशों के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया व सब ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति व लोककला की बहुत प्रसंशा की विश्व प्रतिभा सम्मान प्राप्त करने के लिए श्रीमती बी.यदु को परिजनो, दोस्तों, स्कूल व संकुल के शिक्षकों ने बधाई दी है