तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर खेत में पलटी, आबकारी अधिकारी की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

 तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर खेत में पलटी, आबकारी अधिकारी की मौत, पत्नी की हालत गंभीर


रायपुर/ बिलासपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। इस घटना में सहायक जिला आबकारी अधिकारी की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा हिर्री थाना क्षेत्र में हुआ है।

कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में विष्णु साहू (31) जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। 3 महीने पहले ही कोटा में उनकी पोस्टिंग हुई थी। वह अपनी पत्नी भूमिका साहू (30) के साथ शनिवार दोपहर को रायपुर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान आबकारी अफसर खुद कार ड्राइव कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि अभी उनकी गाड़ी भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले तालागांव पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बुरी तरह घायल दोनों पति-पत्नी को सरगावं अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अधिकारी को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उनकी पत्नी का उपचार जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

हिर्री टीआई हरविंदर सिंह ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस दौरान उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, आबकारी अधिकारी की मौत हो गई। उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है




 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !