छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा करा के शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी - शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में शाला विकास एवं प्रबंध तथा पालक समिति की बैठक में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशी के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर तथा मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एल्डरमैन नरेश छेदैहा,पार्षद अश्वनी निषाद ,पालक जयराम निर्मलकर ने नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को गणवेश तथा पुस्तक का वितरण किया।
शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एल्डरमेन नरेश छेदैहा ने कहा कि प्रवेश उत्सव को जन-जन का अभियान बनाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इससे सभी स्तर पर सफल बनाना होगा ताकि शत-प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश एवं ठहराव सुनिश्चित कर सकें तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा की लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।
प्रधान पाठक दीप नारायण दुबे ने उपस्थित पालकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने , विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाले बैठकों व कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह करते हुए आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर शिक्षिका उमेश्वरी भण्डारी, दुर्गा यादव पुनीता नेताम, पुष्पा ध्रुव, धनेश्वरी नेताम, नागेश्वरी मंडावी, बिंदु कुंजाम, योगिता मरकाम, कृष्ण कुमार वैदे,कमलेश कंचन,विश्वासा मरकाम आदि उपस्थित थे।