नक्सलियों ने उपसरपंच को घर से किया अगुवा
रायपुर/ सुकमा में बुरकापाल पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा को ताड़मेटला स्थित उनके घर से नक्सलियों ने अगवा किया। उप सरपंच के लिए आज नक्सलियों द्वारा जनअदालत लगाए जाने की खबर है। वही उप सरपंच की सकुशल रिहाई की मांग को लेकर कई सामाजिक संगठन व समाज सामने आ रहे है.