सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़े को दिलाई गई मतदान की शपथ



सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़े को दिलाई गई मतदान की शपथ



उत्तम साहू/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी 26 जून 2023/ एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी द्वारा आज कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 52 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार ग्रामीणों की उपस्थिति में इस वैवाहिक कार्यक्रम में नवदम्पत्तियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एसडीएम नगरी ने नवविवाहित जोड़ों से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी सहभागी बनें और आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आप सभी किसी लोभ, जाति, धर्म से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करें। इस अवसर पर वरवधु के परिजन व रिश्तेदार सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !