नगरी नगर में भगवान महाप्रभु के रथ यात्रा में उमड़ी जनसैलाब
इस दौरान भक्तों को गजामूंग का प्रसाद वितरित किया गया
नगरी/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज - नगर में भगवान जगन्नाथ जी के रथ यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई रथ यात्रा की शुरुआत राजाबाड़ा नगरी से हुई जो नगर के विभिन्न गलियों में भ्रमण किया इस दरमियान हजारों श्रद्धालूओं ने रथ यात्रा में शामिल हुए इस मौके पर जगह जगह भगवान के दर्शन करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, रथ में सवार नगर के पंडित ठकुरीधर शर्मा ने भक्तों को गजामूंग के प्रसाद बांटें
उल्लेखनीय है कि रथयात्रा प्रमुख हिंदू त्योहार है जो भगवान विष्णु के अवतार भगवान जगन्नाथ को समर्पित है।
हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि से रथ यात्रा निकलती है इस दौरान भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर जनता का हाल जानने निकलते हैं. मान्यता है कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दर्शन मात्र से व्यक्ति के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं.
रथ यात्रा के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदकुमार यादव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अजय नाहटा, चुन्नीलाल साहू,अशोक पटेल, राजकुमार साहू एवं नगर के गणमान्य नागरिक महाप्रभु जी के साथ चल रहे थे