सिहावा में चाकूबाजी की घटना 2 प्रकरण में एक नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

 सिहावा में चाकूबाजी की घटना 2 प्रकरण में एक नाबालिग सहित चार गिरफ्तार 



उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी सिहावा थाना सेवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिहावा में मावली पारा निवासी प्रार्थी गजेंद्र पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13 साथ 2023 को ग्राम सिहावा स्थित मनीष के चना मुर्रा के दुकान में नगरी निवासी आरोपी ने शाम करीब 4:30 दुकान में आकर चना मुर्रा मांगते हुए जल्दी चना मुर्रा क्यों नहीं दे रहे हो कहते हुए मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए दुकान में घुसकर जान से मारने की नियत से चाकू हाथ मुक्का व डंडे से मारपीट किए बीच-बचाव करने आए मनीष कश्यप के साथ भी मारपीट कर गला दबा दिया व दुकान के अंदर रखे गल्ला से 3 हजार एवं मनीष कश्यप का एक एंड्राइड मोबाइल को लूट कर ले जाने की रिपोर्ट परअपराध क्रमांक 106/2023 धारा 307 294 323 506 394 34 भारतीय दंड विधान के तहत जुर्म कायम कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रशांत ठाकुर द्वारा अपराध की परिस्थिति को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं विभागीय अधिकारी पुलिस नगरी श्रीमान मयंकरण सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हितेश वर्मा उम्र 19 वर्ष, रोहन भोई पिता संतराम 21 वर्ष, तीसरा विधि से संघर्षरत बालक तीनों साकिनान नगरी थाना नगरी जिला धमतरी को दिनांक 14.7.2023 को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाना हैै

 इस प्रकार दिनांक 13.7.20 23 को ग्राम सांकरा के बस स्टैंड में बटंगी चाकू रखकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर भय उत्पन्न कर रहे ग्राम गातापार अभनपुर जिला रायपुर निवासी आरोपी समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन उम्र 20 वर्ष को दिनांक 13.7.23 को गिरफ्तार कर थाना सिहावा में अपराध क्रमांक 107 /23 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लेख राम ठाकुर सउनी गोंविद सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक दैनिक मंडावी आरक्षक भूपेंद्र पदम शाली कमलेश नेताम का विशेष योगदान रहा

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !