दिल दहलाने वाली घटना.. यात्री बस में आग लगने से 26 यात्री जिंदा जले,,जिंदा यात्रियों ने सुनाई खौफनाक दास्तां

 

 दिल दहलाने वाली घटना.. यात्री बस में आग लगने से 26 यात्री जिंदा जले,,जिंदा यात्रियों ने सुनाई खौफनाक दास्तां


महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सिंदखेड के पास समृद्धि हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही एक प्राइवेट बस देर रात अचानक एक बिजली के खंभे से टकरा गई. बस का साइड वाला हिस्सा डिवाइडर से टकराया. बस पलट गई और इसके तुरंत बाद इसके डीजल की टंकी में आग लगी और भयंकर विस्फोट हो गया. दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हो गई

खबर के मुताबिक विदर्भ ट्रेवल्स की बस में 33 लोग सवार थे. नागपुर से वर्धा और यवतमाल होते हुए पुणे जा रहे थे. समृद्धि हाईवे पर बस तेज रफ्तार से चल रही थी. ड्राइवर ने अचानक बस वाली लेन छोड़ कर कार वाली लेन में भगाना शुरू कर दिया. इतने में अचानक बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास पिंपलखुटा इलाके में बस का टायर फट गया और इसका अगला भाग साइड में लगे एक बिजली के खंभे से टकराने के बाद इसके बाद बस पलट गई. बस के पलटते ही डीजल इंजन की टंकी में आग लगी और तेज धमाका हुआ.पल भर में सब कुछ राख हो गया और 26 लोगों की जल कर मौत हो गई.

शव बिलकुल राख में तब्दील हो चुके हैं. उनकी पहचान अब डीएनए टेस्ट से ही हो सकेगी. किसी तरह से कांच तोड़ कर 8 लोग बाहर आ सके और अपनी जान बचा सके. यह दुर्घटना देर रात 1 बजकर 30 मिनट के करीब हुई.

     पीएम-सीएम ने किया मदद का ऐलान

जिनकी जान बची है उनमें ड्राइवर और क्लिनर है. ड्राइवर का नाम शेख इस्माइल है. क्लिनर का नाम संदीप राठोड़ है. मौके में मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में दो ड्राइवर थे. एक की मौत हो गई है. घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख की राहत और जख्मी लोगों के लिए 50 हजार रुपए की मदद देने का ऐलान किया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतक के परिवार वालों के लिए 5 लाख रुपए की राहत का ऐलान किया है. घायलों के इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी. सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. मंत्री गिरिश महाजन ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !