इलाज के लिए 3 किलोमीटर खाट पर लाद कर ले जाया गया मरीज
विकासशील आधुनिक भारत की चिकित्सा व्यवस्था को तमाचा मारने वाली तस्वीर
रायपुर/मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के एक मरीज को खाट में लादकर 3 किलोमीटर पैदल ले जाया गया, तब कहीं जाकर उसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी
एक तरफ मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल विकास की गंगा बहाने की बात करते रहते हैं वही खाट पर ले जाते मरीज का यह वीडियो ग्रामीण क्षेत्रों में कितना विकास हो रहा है उसका जीता जागता उदाहरण
देश..आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है वहीँ यह तस्वीर बताती है कि ग्रामीण अंचलों में लोगों की सुविधाओं के लिए एक पक्की सड़क तक नहीं मिल पाई है। यह तस्वीर मानवता और हमारे सिस्टम के गाल पर जोरदार तमाचा मार रहा है