आजादी के 75 वर्षों बाद भी नगरी विकासखंड में 25 ग्रामों के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित...
कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को कराया अवगत. जितने भी विकास कार्य हुए हैं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया
उत्तम साहू नगरी
धमतरी/नगरी -सांसद मोहन मंडावी के विगत दिनों सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांकरा प्रवास के दौरान क्षेत्र के ग्राम रिसगांव,करही,खल्लारी,फरसगांव सहित अन्य 25 ग्राम के अभ्यारण संघर्ष समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा अभ्यारण क्षेत्र के विकास को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था,जिस पर सांसद मंडावी जी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र में नगरी विकासखंड के अभ्यारण क्षेत्र में आजादी के 75 वर्षों के बाद भी आज तक मूलभूत सुविधा सड़क बिजली पानी एवं शिक्षा का विकास नहीं हो पाया है। सांसद मोहन मंडावी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र लिखकर अभ्यारण क्षेत्र के लोगों के विकास को ध्यान में रखते हुए मांग की है कि अरसीकन्हार से जोरातराई, गहनासियार से चमेंदा तक,खल्लारी से रिसगांव तक,ठोठाझरिया से बिरनासिल्ली तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण किया जावे।
भीरागांव से खल्लारी चमेंदा रिसगांव,जोरातराई तक विद्युत लाइन । अरसीकन्हार रिसगांव मार्ग उजरावण के पास सोंढूर नदी में ग्राम बोइरगांव के पास आम आमाकड़ा नदी एवं खल्लारी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण। रिसगांव,करही,फरसगांव ग्राम पंचायत सहित सभी आश्रित गांव में मोबाइल नेटवर्क की मांग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद मोहन मंडावी को पत्र मिलने के साथ उचित कार्यवाही हेतू आश्वस्त किया है।