अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य दीनानाथ साहू का दिल्ली में स्टार अचीवर्स अवार्ड सम्मान से नवाजा गया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी- विगत दिनों 24/06/2023 भारत की राजधानी नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सेमिनार में स्टार अचीवर्स अवार्ड सीजन 9 आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य श्री दीनानाथ साहू जी को वी.वी.आई पी चीफ़ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था, एवं बालीवुड फ़िल्म अभिनेत्री सहजान पदुम सिंह ( दिल तो बच्चा है, हाउसफ़ुल 2 फेम ) ने श्री साहू जी का विशेष मुख्य अतिथि बतौर स्वागत किया,उक्त सेमिनार में श्री साहू जी ने अपने नवीनतम रिसर्च मेडिकल एस्ट्रोलॉजी, जिसमें किसी रोगी जातक की कुंडली देखकर उसके गंभीर रोगों को,कुंडली के,ग्रह को संतुलन करके कैसे इन गंभीर रोगों एवं भविष्य में होने वाले गंभीर रोगो से निजात पाया जा सकता है,साथ ही आज के बदलते परिवेश में एकल परिवार में घर का वास्तु कैसे हो इस पर अपना रिसर्च प्रस्तुत किया जिसे सेमिनार में काफ़ी सराहा गया ।
ज्ञातव्य है श्री साहू को पहले भी ज्योतिष संबंधित अनेक रिसर्चों के लिए ज्योतिष में अनेक राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके है,श्री साहू का आगामी मेडिकल एस्ट्रोलॉजी सबंधित ज्योतिष व्याख्यान यूरोप के क्रोएशिया( जेग्रिफ़ ) यूनिवर्सिटी में दिसंबर 2023 आयोजित है,उनके उक्त सम्मान मिलने पर,न्यू भविष्य चर्चा संस्था के सुप्रसिद्ध ख्यातिप्राप्त श्री मती सरिता साहू (रायपुर) ज्योतिर्विद कल्पना भट्ट शर्मा (जयपुर ), ज्योतिषाचार्य नेहा कुंबी ( मुंबई) ज्योतिषाचार्य पंकज सिंह ( सतना मध्यप्रदेश) ख्याति प्राप्त ज्योतिर्विद श्री कपूर जैन ( चेन्नई ) अंक ज्योतिषी रीमा वर्मा ( दिल्ली) ,चेतना कालरा (दिल्ली) प्रख्यात लाल किताब ज्योतिषी सतिंदर कौर ( कलकत्ता ) एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव,मित्रों,परिजनों लोमश साहू,नंद लाल कश्यप, पदुमसाहू,लोचन साहू,खिंजन साहू,सतीश सोम,कृष्ण कुमार साहू,चंद्रिका साहू, ब्रिज किशोर,त्रिलोक साहू, श्री मति हर्षलतासाहू,केशर साहू,सारिका साहू,वेदमती गजेंद्र,बालमुकुंद गजेंद्र,शुभम श्रेयांस,मनीष, देवेंद्र साहू ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई संप्रेषित किया है।ज्ञातव्य हो की साहू जी की प्रारंभिक शिक्षा नगरी में हुई है।