च्वाइस सेंटर में कार्यरत महिला ने फर्जीवाड़ा करके दूसरे के नाम से निकाली लोन
रायपुर/महासमुंद चॉइस सेंटर में भी फर्जीवाड़ा होने की खबर लगातार मिल रही है ग्रामीणों के अशिक्षित होने का फायदा ठग आसानी से उठा कर उन्हें अपने जाल मे फंसा लेते है फिर ग्रामीण उनके बुने जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं. आखिर में चारो तरफ से मायूस पीड़ित ग्रामीण प्रशासन से मदद की गुहार लगाते चक्कर काटते है, ऐसा ही एक मामला महासमुंद जिले के बसना थानाक्षेत्र के ग्राम खेमडा से आया है. जहां गांव में ही च्वाइस सेंटर संचालित करने वाली रेखा यादव पर गांव की 13 महिला समूह की दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं को अपने ठगी का शिकार बनाया है.
संचालिका ने चुपके से महिलाओं के नाम पर लाखों रुपये का लोन लिया और उसका किस्त भी भरती रही लेकिन अचानक किस्त भरना बंद कर दी. जिसके बाद बैंक वाले महिलाओं के पास किस्त मांगने पहुंचे तब जाकर उन्हें इस ठगी का पता चला. जिसके बाद सभी पीड़ित महिलाओं ने न्याय की गुहार लगा रही हैं
,