टेंपो और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत,तीन महिला सहित 8 लोगों की दर्दनाक मौत
यूपी/ प्रदेश में प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर के मोहन गंज इलाके में टैंकर की टक्कर से टैंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए घायलों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है
स्थानीय लोगों के मुताबिक टेंपो चालक सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा था, इसी दौरान मोहनगंज की ओर से तेज रफ्तार टैंकर आ रहा था, बेकाबू टैंकर ने टैंपो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो के परखचे उड़ गए. अचानक हुई इस दुर्घटना से मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए
हादसे में मासूम बच्ची, एवं तीन महिलाओं समेत 8 की मौत
आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई. इसलिए सतर्कता के मद्देनजर सड़क पर आवागमन बंद करवा दिया गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति देखने को मिली. जख्मी लोग दर्द से तड़पते हुए कराह रहे थे. हर तरफ चीखपुकार मच गई.