प्राकृतिक आपदा से मृत दो लोगों के परिजनों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उत्तम साहू
धमतरी 28 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने प्राकृतिक आपदा से मृत जिले के दो लोगों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरूद तहसील के ग्राम अछोटी निवासी सुश्री शिवानी साहू की तालाब में डूबने से मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पिता श्री संतराम साहू और कुमारी आस्था की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री शैलेन्द्र निर्मलकर को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।