भुतेश्वर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालूओं की कार पेड़ से जा टकराई
उत्तम साहू
गट्टासिल्ली/नगरी। भुतेश्वर भोले नाथ के दर्शन करने जा रहे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, दुर्घटना में कार सवार बाल -बाल बचे। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार करैहा - गट्टासिल्ली मार्ग पर 24 जुलाई तड़के सुबह 5 बजे कार क्रमांक सीजी 04 एल डी 1214 सुरही के तरफ़ से आ रही थी तभी कार अचानक लाचर लाड़ी के पास पुल किनारे सीधा पेड़ से जा टकरा गया, यह हादसा ग्राम पंचायत करैहा से एक किलोमीटर दूरी पर हुई है। भुतेश्वर दर्शन करने जा रहे तभी यह हादसा हुई है। ग्रामीणों की माने तो गट्टासिल्ली - करैहा मार्ग पर बड़े- बड़े ओवरलोड मालवाहक वाहन चलने से सड़क में दबाव पड़ने की वज़ह से जगह-जगह डामर के उखड़ने से गिट्टी उभर आई है, कई जगह सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया है जिससे यह हादसा हो रही है।