धिक्कार रैली एवं महापौर निवास घेराव के लिए वार्डो में सघन जनसंपर्क कर रहे है भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारी एवं भाजपा पार्षद
उत्तम साहू दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगामी 20 जुलाई को होने वाले धिक्कार रैली एवं महापौर निवास घेराव के लिए भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारी एवं पार्षद दल धमतरी के प्रत्येक वार्डो में सघन जनसंपर्क कर लोगो को अधिक से अधिक संख्या में इस जनांदोलन में जुड़ने का अपील कर रहे है ।
धमतरी शहर मंडल के अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि 20 जुलाई को शहर के विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा 13 सूत्रीय मांगो के ज्ञापन के साथ महापौर निवास का घेराव करेगी ।
नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने बताया कि यह आंदोलन शहर के लोगो की समस्याओं को लेकर के किया जा रहा है विगत चार वर्षो से धमतरी शहर विकास के नाम पर केवल ठगा रहा है , निरंतर शहर के बेतरतीब तरीके से हो रहे बसावट के कारण और ड्रेनेज सिस्टम के सही तरीके से व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण बरसात के मौसम में लोगो को जलभराव से परेशानी हो रही है साथ ही बहुमंजिला आवास योजना निर्माण में हो रही देरी के कारण जरूरमंद लोगो को आवास नही मिल पा रहा है ऐसे बहुत से समस्या को लेकर भाजपा विधानसभा स्तर पर धिक्कार रैली एवं महापौर निवास घेराव करेगी । इस हेतु सभी भाजपा पार्षद अपने अपने वार्ड में जनसंपर्क कर रहे है ।