एकल विद्यालय नगरी एवं गंगरेल का आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न

 एकल विद्यालय नगरी एवं गंगरेल का आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न



उत्तम साहू 

नगरी- एकल अभियान ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में दस दिवसीय एकल विद्यालय आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न। एकल विद्यालय नगरी एवं गंगरेल का संयुक्त आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन नगरी सिहावा क्षेत्र के कर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 10 दिवसीय आयोजन हुआ । अभ्यास वर्ग 22 जून से प्रारंभ होकर 1 जुलाई तक चला। इस दरमियान नगरी संच के 19 विद्यालय के 19 आचार्य एवं गंगरेल संघ के 19 विद्यालय के 19 आचार्य संयुक्त रूप से अभ्यास वर्ग में शामिल हुए। प्रतिदिवस दस दस कालखंड में अभ्यास वर्ग संचालित हुए। 

इस अभ्यास वर्ग के मध्य में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के आतिथ्य में भारत माता की महाआरती संपन्न हुई । इसी तरह समापन अवसर पर पीलाराम नेताम पूर्व आरटीओ अधिकारी के आतिथ्य में अभ्यास वर्ग का समापन हुआ। मालूम हो कि सुदूर वनांचल क्षेत्रों में आज भी बहुत से गांव में विद्यालय नहीं है ऐसे विभिन्न ग्रामों में एकल विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया जाता है। पंचमुखी शिक्षा मतलब प्राथमिक शिक्षा, जागरण, ग्राम स्वराज, आरोग्य शिक्षा एवं संस्कार शिक्षा के तहत बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपना-अपना अनुभव साझा किया। संच की ओर से आचार्यों को डायरी कलम भेंट कर बिदाई दी गई। अभ्यास वर्ग के समस्त कार्य को संपादन के लिए संच के रवि शंकर दुबे, मोतीलाल दिवाकर, प्रयाग बिसेन, डाॅ देवांगन, अधिवक्ता आर पी साहू, विमल मिश्रा, सरपंच मुनईकेरा महेंद्र नेताम, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, कर्णेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता, मोहन नाहटा, प्रेमलता नागवंशी, सरपंच शशि ध्रुव, प्रतिमा देवांगन, सुलोचना साहू, रामेश्वरी साहू, चेलेश्वरी साहू, भोजलाल सोरी, सुरेन्द्र नेताम राजिम, डोमेन ध्रुव सिरकट्टी आश्रम, राजीव कम्प्यूटर का सराहनीय योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !