बारिश के वज़ह से भरा कर गिरी छत मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत....मचा कोहराम

 बारिश के वज़ह से भरा कर गिरी छत मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत....मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार सुबह को एक मकान की कच्ची छत गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गए

घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर (एसडीएम सदर) परमानंद झा ने बताया कि रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि नगर कोतवाली इलाके के नियाज़ीपुर गांव में बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने कहा कि मकान की कच्ची छत के गिरने से मलबे के नीचे दबने से कविता (26) और उनकी बेटी मानसी (6) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि घायल अक्षय (28) को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !