बिलासपुर में आम आदमी पार्टी के महारैली में केजरीवाल को सुनने उमड़े लोग

 बिलासपुर में आम आदमी पार्टी के महारैली में केजरीवाल को सुनने उमड़े लोग 

आम आदमी पार्टी सबसे ईमानदार पार्टी है.. अरविंद केजरीवाल

छत्तीसगढ़ को बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी ने जमकर लूटा है 

 



बिलासपुर में आज आम आदमी पार्टी की महारैली के आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता पहुंचे, इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे, आम आदमी पार्टी की इस सभा का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड में किया गया, सभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई, इस महारैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संबोधित किया। बिलासपुर के साइंस कॉलेज में आप की मेगा महारैली को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि सरकार बदलने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती। दिल्ली-पंजाब की तरह झाडू का बटन दबाना पड़ता है। आप ने पंजाब में पूरे के पूरे परिवार की जमानत जब्त करा दी है।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के विकास की जमकर गाथा गई, उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी को 24 घंटे बिजली मिल रही है। दिल्ली में सबको इलाज फ्री में मिल रहा है। विकास के नाम से आज दिल्ली की पहचान बनी है। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को सबसे ईमानदार पार्टी बताया है। बिलासपुर में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला, लोहा सहित भरपूर खनिज संपदा है। लेकिन छत्तीसगढ़ में ईमानदार नेता और ईमानदार पार्टी की कमी है। छत्तीसगढ़ को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने लूटा है। केजरीवा ने आगे कहा कि सीएम भगवंत मान ने एक साल में पंजाब में 24 घंटे बिजली दी। मोदी बोलते हैं केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है, हमने स्कूल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं का सफर मुफ्त किया,अब छत्तीसगढ़ में हमें एक मौका दें और आम‌ आदमी पार्टी के सरकार बनाने आह्वान 

किया 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !