नाबालिग बच्चों को मां ने कुएं में फेंका और खुद भी कूद गई.. पढ़ें पूरी खबर
ओड़िशा के गंजम जिले में एक महिला ने अपने तीन नाबालिग बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा दी। इस घटना में महिला के दो बच्चों की मौत हो गई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में 10 महीने की बच्ची समेत दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यह घटना गंजम के अस्का क्षेत्र के शेरागाड़ा पुलिस स्टेशन के बड़ा लालागुड़ा गांव में देर रात करीब 1 बजे हुई। महिला की पहचान रश्मिता गौड़ा और उसकी 9 वर्षीय बड़ी बेटी गुंजन के रूप में हुई है। महिला और उसकी बेटी को स्थानीय लोगों ने जीवित बचा लिया, लेकिन उसका 5 वर्षीय बेटे आशीष और सबसे छोटी बेटी अलीशा की मौत हो गई।
शेरेगड़ा पुलिस स्टेशन के आईआईसी मनोज कुमार प्रधान ने आईएएनएस को बताया, आज सुबह अग्निशमन सेवा कर्मियों ने शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनोज कुमार के अनुसार, रश्मिता शादी के बाद बड़ा लौगुड़ा गांव में अपने ससुराल परिवार के साथ रह रही थी, जबकि उसका पति ओडिशा से बाहर रह रहा था। हालांकि, दंपति के बीच किसी न किसी बात को लेकर बहस होती थी। ऐसा बताया गया है कि दोनों की हर दिन फोन पर एक दूसरे से कहा सुनी होती थी।