बाढ़ से घिरा पूरा गांव...इलाज के अभाव में बुजुर्ग महिला की मौत

 

बाढ़ से घिरा पूरा गांव...इलाज के अभाव में बुजुर्ग महिला की मौत 


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. इस बाढ़ ने उसूर ब्लॉक के अंतिम छोर पर पामेड़ के पास बसे धर्मारम गांव को भी अपनी चपेट में ले लिया है. धर्मारम गांव में सरपंच पारा के 25 घर बाढ़ के पानी में समा गए हैं. घरों के डूबने से ग्रामीण दूसरे जगह पर शरण लिए हुए हैं. वहीं समय पर इलाज नहीं मिलने से गांव की ही एक बुजुर्ग महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई. 

ग्राम पंचायत धर्मारम के सचिव केजी राजकुमार ने धर्मारम के सरपंच पारा और पूजारीपारा में बाढ़ का पानी घरों में घुस जाने की जानकारी दी. उन्होंने गांव के 25 मकानों को डूबने से क्षति होने की बात बताई है. धर्मारम गांव में 164 मकान और वहां की जनसंख्या 557 हैं. धर्मारम गांव से लगे चिंतावागु नदी, तालपेरु नदी और छोटा नाला नाम की नदी पड़ती हैं. अभी ये तीनो ही नदी उफान पर है. जिसके चलते धर्मारम गांव तक पहुंच पाना मुश्किल हैं. पानी उतरने के बाद प्रभावित गांव पहुंचा जा सकेगा.

 बता दें कि बीजापुर जिले में अब तक 156.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिले के बीजापुर तहसील में 205.0 मिली मीटर, भैरमगढ़ तहसील में 130.0 मिलीमीटर, गंगालूर तहसील में 200.0 मिलीमीटर, कुटरू तहसील में 156.7 मिलीमीटर, उसूर तहसील में 147.4 मिलीमीटर और भोपालपट्टनम तहसील में 98.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.मानसून के दौरान बीजापुर जिले में 1 जून से अब तक 994.4 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हुई है. 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !