धमतरी वनमंडल में हाथियों की उपस्थिति केरेगांव एवं उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र में ग्रामीणों को किया अलर्ट

 

धमतरी वनमंडल में हाथियों की उपस्थिति केरेगांव एवं उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र में ग्रामीणों को किया अलर्ट

  


उत्तम साहू 

नगरी 2 दंतैल हाथी हाथी कक्ष क्र. RF 85 मडकेरा के आसपास घुम रहा है 

वन विभाग परिक्षेत्र दक्षिण सिंगपुर ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है 

अलर्ट ग्राम - गोबरापठार, पारधी,बिरझूली,अलेखुटा, मूलगांव,सरायरुख,अंजोरा मुड़केरा,मगौद,झुरातराई ,छलकनी, गिरोलाडीह 

केरेगांव एवं उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अलर्ट

दल प्रमुख - प्रताप साहू CFO 9617155633

दल सहायक - BFO's 

एस. एस. दुग्गा 8319301515 घनश्याम पटेल 6264882667

रजनी शर्मा 9340726671 त्रिलोक नेताम 6263465306 कानसिंह नेताम 9425241508

चौकीदार- प्रीतम,श्रीराम,रमेश, नेम सिंह, सियाराम

 वाहन चालक-देवा मरकाम 

वाहन क्रमांक- CG 02 7305

शासकीय वाहन दुगली परिक्षेत्र।

टीप - कोई भी जंगल न जावे, सतर्क रहें,सुरक्षित रहें ,एक दूसरे को सचेत करे ,हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें l

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !