जल्लाद बना शराबी पति..शराब पीने से मना करने पर पत्नी को उतारा मौत की घाट
रायपुर/छत्तीसगढ़ के तख़तपुर में शराबी पति को शराब पीने से मना करने पर नवविवाहित पत्नी को शराबी पति ने पीढ़ा से सिर पर वार कर दिया, पत्नी बेहोश हुई, तो दुपट्टा से गाला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी, आरोपी पति ने परिजन एवं ग्रामीणों को पेट दर्द से मौत बताकर गुमराह करते हुए अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे,
अंतिम संस्कार के वक्त मृतिका के मायके वालों ने गले में चोट के निशान देखकर थाने में सूचना दी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शाट पीएम कराया जहां डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में सिर में चोट और गला घोंटने की वजह से मौत होना बताया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया. मामला तख़तपुर थाना क्षेत्र के साल्हेकापा का है. आगे की विवेचना में तख़तपुर पुलिस जुटी है.