जनदर्शन में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आमजनों की सुनी समस्या-शिकायतें

 

जनदर्शन में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आमजनों की सुनी समस्या-शिकायतें


उत्तम साहू 

धमतरी 31 जुलाई 2023/ शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जिला मुख्यालय सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों संबंधी आवेदन बारी-बारी से लिये। 

जनदर्शन में आज ग्राम पंचायत बोड़रापुरी के आश्रित ग्राम गोपालपुरी के वृद्धजनों ने अपने वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इन वृद्धों ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि गांव में कई ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं, जिन्हें शासन की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वृद्धजनों के आवेदन पर कलेक्टर श्री रघुवंशी ने संवेदनशीलता से गौर करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल उक्त गांव में शिविर आयोजित कर पात्र वृद्धजनों को पेंशन योजना से लाभान्वित करें। साथ ही कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मुख्यतः डूबान प्रभावित प्रमाण पत्र, ऋण की राशि माफ करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं किसान सम्मान निधि दिलाने, त्रुटि सुधार, कृषि प्रयोजन हेतु भूमि आबंटित करने, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पुनः रखने सहित पेेंशन, भूमि विवाद, आवास प्रदान करने, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाईट संबंधी आवेदन शामिल हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !