माध्यमिक शाला गोरेगांव में बाल कैबिनेट का गठन
शासकीय उच्च.प्रा.शाला गोरेगांव में बाल कैबिनेट को शपथ दिलाते हुए प्रधान पाठक के.पी.साहू
उत्तम साहू
नगरी - संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में 22 जुलाई 2023 को बाल कैबिनेट का गठन किया गया, सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना पश्चात चुनाव प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।
प्रधानमंत्री दिवाकर साहू व उप प्रधानमंत्री तनुजा नेताम व शिक्षा मंत्री लक्ष्य कुमार मंडावी ,अनुशासन मंत्री कुमारी भावेश्वरी साहू, खेलकूद- मंत्री यासू कुमार मरकाम, सांस्कृतिक मंत्री मेघा गौर, देवेश मरकाम, छात्रा प्रतिनिधि तनुजा नेताम ,प्रधान पाठक कार्यालय मंत्री राजवीर मंडावी ,मध्यान भोजन प्रभारी मंत्री मोनिका मंडावी ,पेयजल मंत्री धारणी साहू, सफाई एवं स्वास्थ्य मंत्री विस्तार यादव ,कृषि एवं बागवानी पर्यावरण मंत्री हिमेश नेताम, गीतांजलि निषाद पुस्तकालय मंत्री उर्वशी साहू,
भिनेश कुमार साहू विद्युत ऊर्जा मंत्री यामन देव ध्रुव ,स्वच्छता मंत्री सच्चिदानंद ध्रुव व उमेश कुमार साहू कक्षा छठवीं कक्षा नायक लावन्या सार्वा, उप कक्षा नायक गिरधर निषाद कक्षा सातवीं कक्षा 7 कक्षा नायक प्रवीण मरकाम व उप कक्षा नायक दामिनी साहू कक्षा- आठवीं से कक्षा नायक पुष्कर मरकाम व उपकक्षा नायक कुमारी मोनिका मंडावी को निर्वाचित घोषित किया गया। कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक ने निर्वाचित बाल कैबिनेट के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई,
चुनाव अधिकारी राकेश कुमार कोसरिया व चंद्रप्रभा साहू को उपचुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर शिक्षिका गीतांजलि मेश्राम व ईश्वरी ऐल्मा ,गंगा यादव साथ ही समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।उक्त निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन व आभार के.पी.साहू प्रधान पाठक द्वारा किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ