प्राथमिक शाला बुडरा (बोराई ) में स्मार्ट क्लास एवं शाला प्रवेश उत्सव संपन्न
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी - जिले के नगरी विकासखंड से दुरस्त अंचल के प्राथमिक शाला बुडरा संकुल केंद्र बोराई में विगत दिवस शाला प्रवेश उत्सव स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार नाग उपाध्यक्ष इंद्रा बाई सदस्य शिक्षाविद राजाराम नेताम, राधिका नेताम एवं डाइट नगरी के प्राचार्य डॉ व्ही.पी.चंद्रा सहायक प्राध्यापक कंजन ध्रुव ,जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी संकुल समन्वयक श्री मोहन मरकाम ग्राम बुडरा के पालक गण प्राथमिक शाला शिक्षक डिगेश कश्यप की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव एवं स्मार्ट क्लास का शुभारंभ नव प्रवेशी छात्रों एवं उनके पालको का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर शाला प्रवेश उत्सव संपन्न किया गया
इस अवसर पर ग्राम बुडरा के ग्रामीण जन की उपस्थिति में स्मार्ट टीवी स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया साला उत्सव पर डाइट नगरी के प्राचार्य डॉ. व्ही.पी चंद्रा के द्वारा पालकों को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन अपने बच्चों को आगे बढ़ाने का सीखने -सिखाने में सहयोग प्रदान करने का ऐतिहासिक दिन हैं आज से ही सभी पालक को जागरूक रहने की आवश्यकता हैं l सभी पालको से आग्रह किया गया आज से ही आप सबको बच्चों को सुबह जल्दी उठना, सुबह -शाम पढ़ने- लिखने के लिए प्रेरित करना,स्कूल में आए हैं शिक्षक से बात करें अपने बच्चे का स्तर शिक्षक से पूछे,रोज पढ़ने के लिए प्रेरित करें रोज कॉपी देखें शिक्षक से बात करें शिक्षा और संस्कार में सराबोर करें अगर आज से ही बच्चों पर ध्यान दें तो प्रत्येक बच्चा होशियार होगा और आप सभी का नाम रोशन करेगा कामयाबी के शिखर पर पहुंचेगा उन्होंने बुडरा के पालकों से तारीफ करते हुए कहा आप सब ने जन सहयोग से लाखों रूपये का बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाया वाकई काबिले तारीफ है और आज एक स्मार्ट टीवी जो आपके जन सहयोग से ही प्रा. शाला बुडरा को प्राप्त हुआ है निश्चित ही आपके ग्राम बुडरा के बच्चे आसमान की उस बुलंदियों को छुएगे ग्राम का नाम रोशन करेंगे और आपके स्कूल का स्तर और अच्छा होगा कक्षा पांचवी के बच्चों के पलकों एवं विद्यालय के शिक्षक से प्रतियोगी परीक्षा नवोदय विद्यालय,एकलव्य विद्यालय,आवासीय परिसर विद्यालय जैसे स्कूलों की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आज से ही 1 जुलाई से ही तैयारी करने का संकल्प लिया गया
सहायक अध्यापक कंजन ध्रुव द्वारा पलकों को संबोधित करते हुए कहा एक किसान फसल बोने के लिए खेतों की साफ -सफाई जोताई -बुवाई खाद -बीज और रोज निगरानी रखकर से खेती -किसानी कर अच्छी फ़सल उत्पादन करता है अगर समय पर किसान फसल की देख-रेख नहीं करेगा तो फसल बर्बाद हो जाएगा उत्पादन नहीं होगा ठीक उसी प्रकार नौनिहाल बच्चे को भी सही समय में देख-रेख नहीं किया गया सही समय पढ़ाई -लिखाई शिक्षा संस्कार पर ध्यान नहीं दिया गया बच्चे कमजोर हो जाएंगे इसलिए इन बच्चों को रोज घर पर पढ़ाई -लिखाई के समय दें पढ़ने- लिखने के लिए रोज घर पर बैठाये कॉपी -पुस्तक चेक करें शिक्षक से बात करें दादा -दादी,नाना -नानी से कहानी सुनाएं आस-पास के बारे में बताएं फसल के बारे में बताएं कंकर -पत्थर पति- फूल से जोड़ने घटाना सिखाएं बाजार खरीदी -बिकरी के बारे में बताये ये सभी जानकरी आप बच्चों को घर पर दे सकते हैं और यही सब जानकारी हमरे पाठ्य पुस्तक में है जसे आप बच्चों को अवगत करा कर बच्चों के के बौद्धिक स्तर का विकास किया जा सकता हैंl जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी द्वारा पालकों को संबोधित करते हुए कहा नौनिहाल बच्चों में अद्भुत प्रतिभाएं होती है शिक्षा संस्कार रूपी सांचे में ढालने की जिम्मेदारी पालक की भी होती हैं क्योंकि विद्यालय से ज्यादा समय बच्चा घर पर रहता हैं एक पालक होने के नाते आपकी हमारी क्या जिम्मेदारी हैं इन बातो पर जोर दिया और कहा कि घर को पहले विद्यालय और माता-पिता को बच्चे का पहला गुरु कहा जाता हैं जाता है इसलिए अपने बच्चे अच्छी शिक्षा और संस्कार में ढालने की जिम्मेदारी तो पालको की भी होनी चाहिए जब परिवार,बालक पालक,शिक्षक एक हो जाएं तो बच्चों के प्रतिभा मैं निखार होगा बच्चा सफलता की सीढ़ी पर अग्रसर आगे बढ़ेगा इस लिए अपने बच्चों को घर में रोज पढ़ाई -लिखाई के प्रेरित करें कार्यक्रम में कुमारी बाई, माखन लाल, शिवकुमार, भवर सिंह, कुमेशवरी, शिवलाल, कन्हैया, भारत, सोनराज, रामेश्वर, विश्वनू, सहदेव, मनकुराम, उत्तराबाई, पार्वती, लक्ष्मी बाई, प्रमिला, विजयशंकर, सुकदेव, गाड़ाराय, वार्षिकदेवी, रिंगेशवारी, गंभीर, शिवकुमार, सभी पालक गण उपस्थित थे समस्त कार्यक्रम का संचालन किरण प्रकाश नाग शिक्षक मा. शा. बोराई द्वारा किया गया