डॉक्टर की निःस्वार्थ सेवाएं धैर्यता एवं मरीजों के प्रति स्नेह वंदनीय
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी - डॉक्टर्स डे के अवसर पर औषधि विक्रेता संघ नगरी सेवा क्षेत्र के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के डॉक्टरों का सम्मान किया गया
सम्मान समारोह में कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर डी. आर .ठाकुर बीएमओ सिविल अस्पताल नगरी डॉक्टर एके नेताम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के एस शांडिल्य डॉ. एस के नाग बेलर डॉ. डी एन सोम डॉ. ए. के गौर डॉ. ए.एल देवांगन सहित धमतरी जिला औषधि विक्रेता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजेश साहू महासचिव श्री सतराम वशानी कोषाध्यक्षश्री नीरज किरण एवं नगरी जोन के अध्यक्ष श्री उत्तम गोलछा उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र पर पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत समस्त केमिस्ट साथियों के द्वारा किया गयाएवं शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया उपरोक्त कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप जैन तोरण बनपेला और बसंत हिरवानी ने किया ।उपरोक्त अवसर पर अतिथि डॉक्टर के एस शांडिल्य ने अपने उद्बोधन में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अपने अनुभव को सबके बीच में रखा एवं जेनेरिक मेडिसीन के संबंध में जानकारी प्रदान की।रिटायर्ड डॉक्टर एस. के नाग ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि -ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे सीखने और सिखाने का क्रम मैं निरंतरता बनी रहती है ।डॉक्टर डी एन सोम नेअपनी बात रखते हुए उन्होंने उन सब का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने धरती पर डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा है । धमतरी जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेश साहू जी नेकहां की आप सभी डॉक्टर अद्भुत और स्वस्थ रहें जैसा कि आप दूसरों के लिए बनाते हैं डॉक्टर्स डे पर आप सभी को हम सब की देखभाल के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।
नगरी जोन के अध्यक्ष उत्तम गोलछा ने उपस्थित समस्त डॉक्टरों का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहां कि हम सौभाग्यशाली हैं कि आप जैसे डॉक्टर हमें मिले हैं जो एक परिवार की तरह है और समय-समय पर हम सबको मार्गदर्शन करते रहते हैं '
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदीप जैन बंटी ने सप्त ऋषि यों की धरा पर उपस्थित सभी डॉक्टर अभिनंदन है। जिनकी निःस्वार्थ सेवाए जिनका धैर्य और अपने मरीजो के प्रति स्नेह जो परिवार की तरह विभिन्न रूपों स्पष्ट दिखती है वास्तव में वह वंदनीय है । उपरोक्त अवसर पर
डॉ तुषार कांत मरकाम डॉक्टर सृष्टि चंद्राकर डॉक्टर दीप्ती सोरीडॉ राकेश बिसेन डॉक्टर विभा छेदैय्या डॉक्टर चंचल कुमार साहू डॉ कविता नेताम डॉक्टर वंदना नेताम डॉक्टर जय किशन नाग डॉ सतीश कुमार डॉक्टर सौरव
बागडे डॉ अर्चना देवांगन डॉक्टर वर्मा डॉ.टी आर साहू डॉ. दीपीका साहू डॉक्टर पूजा जैन डेंटल सर्जन नगरी डॉक्टर अमित नागेश डॉ दीपक नाग के साथ समस्त मेडिकल ऑफिसर आयुष एवसमस्त रूरल मेडिकल असिस्टेंट उपस्थित ।उपरोक्त कार्यक्रम में औषधि विक्रेता संघ नगरी सिहावा क्षेत्र केअध्यक्ष उत्तमगोलछा सचिव तोरण बनपेला कोषाध्यक्ष कौशल साहू कमल साहू वीरू प्रजापति विजय जैन डीके साहू वसंत हिरवानी विजय जैन लीलाधर साहू राजू सोम खान साहब दुगली सतीश साहू ज्ञान चोपड़ा बसंत हिरवानी एवं क्षेत्र के सभी केमिस्ट साथी उपस्थित रहे