महिला समूहों को विधायक ने कुर्सी,कप,गिलास एंव कार्पेट वितरण किया
विक्की खनूजा/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी - सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कारापानी,बुडरा के महिला स्व सहायता समूह को अपने निवास पर विधायक निधि से कुर्सी कार्पेट,कप गिलास का वितरण किया, विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने बताया की विगत दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे में ग्राम कारीपानी,बुढरा में गई थी इस दौरान मैने देखा की समूह की महिलाओं के पास बैठक एंव अन्य कार्यों के लिए कुर्सी कार्पेट नही है, इस परिप्रेक्ष्य में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने विधायक से मांग रखी जिसको विधायक ने तत्काल महिलाओं की मांग को पूरा करते हुए आज जय बुढ़ा देव महिला स्व सहायता समूह कारीपानी,बुढरा, के प्रगति महिला स्व सहायता समूह एवं जय बुढी मां महिला स्व सहायता समूह को जरूरी सामान उपलब्ध कराया
समूह की महिलाओं को समान मिलने पर खुशी जताई और विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव को धन्यवाद देते हुए आभार जताया
इस अवसर पर लखन लाल ध्रुव वरिष्ठ कांग्रेस नेता,माखन लाल भरेवा,जीवन लाल, विक्की खनूजा,चंद्रिका नेताम,सुशीला नेताम, सुलोचना बाई,बलवती सामरथ एंव ग्राम कारीपानी,बुढरा की स्व सहायता महिला समूह की सदस्य गण उपस्थित थे