अंग्रेज जमाने के स्कूल में शिक्षक नहीं,दिली के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में लगाई गुहार

 अंग्रेज जमाने के स्कूल में शिक्षक नहीं,दिली के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में लगाई गुहार



पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के द्वारा गोद लिया गया स्कूल में शिक्षक नहीं होने से बच्चों के भविष्य अंधकारमय हो गया है इस समस्या को लेकर दुगली,कौव्हाबाहरा के ग्रामीण कलेक्ट्रेट जनदर्शन में पहुंच कर जल्द ही स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की मांग की है 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी / नगरी - गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की मांग को लेकर ग्रामीण जनदर्शन में पहुंचे राजीव गोद ग्राम दुगली के ग्रामीणों ने बताया कि दुगली ग्राम की स्कूल 96 सालों का ब्रिटिश हुकूमत के जमाने का स्कूल है, यहां पर 14 जुलाई 1985 को देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का चरण पड़ा था,जिन्होंने धमतरी जिले के ग्राम दुगली पहुंच कर सबसे पहले प्राथमिक शाला दुगली के छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया थे,जिनकी याद को चिरस्थाई बनाने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के तत्काल बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के साथ पूरा केबिनेट के मंत्री पहूंचकर दुगली ग्राम में विशाल जनसभा कार्यक्रम आयोजित कर दुगली में स्व. राजीव गांधी का आदमकद मूर्ति का अनावरण भी किया गया है,,,, वहीं उस स्कूल का हाल बेहाल है ,, जिस स्कूल में देश के प्रधानमंत्री का चरण पड़ा ,,,आज जर्जर स्थिति में है,, शिक्षक विहिन है,,,ऐसे लाचार,बेबस, लकवाग्रस्त,,, प्रधानाचार्या शिक्षिका के हांथो स्कूल को संचालित किया जा रहा है जो दुखद है,,, इस वजह से दुगली स्कूल के छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है,,जिस स्कूल को माडल स्कूल होनी चाहिए,जो स्कूल 96 साल से संचालित हो रही हैं, पूर्व मुख्यमंत्री राजीव गांधी के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हो रही है,,,उन्हीं की गोद ग्राम के स्कूल शिक्षक विहिन है ,इस गंभीर मसला को लेकर दुगली और कौव्हाबाहरा के जागरूक ग्रामीणों ने धमतरी कलेक्टर की अनुपस्थिति में विधिक अधिकारी को समस्या से अवगत कराया, इसके साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सात दिनों के अंदर शिक्षक ब्यवस्था नहीं हुई तो,पालक समिति और स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीण मिलकर स्कूल को तालाबंदी करने बाध्य हो जाएंगे  

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी,सरपंच रामकुंवर मंडावी दुगली,सुरेन्द्र राज ध्रुव,रमाकांत तिवारी,राजेश्वर नेताम,बसंत टांडेश, भागीरथी सोरी,बसंत नरेटी,उप सरपंच कबिलास मरकाम कौव्हाबाहरा,रत्ना सिन्हा, रामेश्वर मरकाम,मयाराम टांडेश,हलाल सिंह यादव,भीखम मरकाम, ईश्वर ध्रुव,दिनेश कुमार,महेश्वर,देवसंत,दिनेश,शंकर सेन,दयावती ध्रुव,जगोतीन,शशिकला,रेखा सहित सैंकड़ों ग्रामीण जनदर्शन पहुंच थे

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !