महंगाई एवं गृहभाड़ा भत्ता में वृद्धि होने से कर्मचारियों में हर्ष का माहौल

 महंगाई एवं गृहभाड़ा भत्ता में वृद्धि होने से कर्मचारियों में हर्ष का माहौल 

 अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री का आभार जताया



उत्तम साहू. 

धमतरी/ नगरी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा में अनुपूरक बजट के दौरान कर्मचारी व अधिकारियों के हित में की गई घोषणाओं के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आभार व्यक्त किया है, गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार 19 जुलाई को कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हित में केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता प्रदान करते हुए 4% डीए में वृद्धि की गई तथा सातवें वेतनमान के आधार पर गृहभाड़ा भत्ता भी बढ़ाया गया है वही संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27% की वृद्धि हुआ तथा दैनिक वेतन भोगी के वेतन में 4 हजार रुपये मासिक वृद्धि सहित पटवारियो को 500 रू मासिक संसाधन भत्ता ,सभी पुलिस आरक्षक को 8 हजार रु वार्षिक किट भत्ता,पंचायत सचिव को ढाई हजार से तीन हजार रुपये मासिक मानदेय बढ़ाने सहित अतिथि शिक्षकों के वेतन में दो हजार रुपये बढोत्तरी की गई इससे कर्मचारी जगत में खुशियों की लहर है।

कर्मचारी हित मे लिए गए फैसले का कर्मचारी अधिकारियों ने स्वागत किया है।ज्ञात है कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 7 जुलाई को प्रान्त व्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था तथा 31 जुलाई तक मांग पूर्ण नही करने पर 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई थी। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कई सौगातें दी है जिसका कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है । आभार व्यक्त करने वालों में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव,

छःग शिक्षक संघअध्यक्ष महेंद्र बोर्झा, तरुण कुमार साहू अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजककर्मचारी संघ, सुरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस,सुरेंद्र ध्रुव अध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ ,बी पी चंद्रा,दिनेश साहू जिला अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ,महासचिव किशोर कश्यप,सचिव गिरीश कुमार जायसवाल ,के पी साहू प्रवक्ता, रामकृष्ण ठाकुर,आर आर वर्मा,सुरेंद्र लोनहारे,संजय रेड्डी देव प्रकाश ताम्रकार ,विजय कुमार गेंडरे ,जसपाल खनूजा , प्रकाश साहू,उमेश सोम,,सुरेश ध्रुव,पदुम साहू, सुरेंद्र नेताम ,बी एन सिंह,यशवंत साहू,अनित ध्रुव,एम एल पटेल,एन के बागड़े,श्रवण कुमार साहू,संजीव निर्मलकर,योगेश नाग, कुलेश कुंजाम,शामिल है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !