सड़क हादसा,मोदी की सभा में रायपुर जा रहे तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत
रायपुर/बिलासपुर बेलतरा के पास हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे अंबिकापुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस ट्रेलर से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए. बस में कुल 40 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सभी लोग अंबिकापुर से पीएम की सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि बस का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची बचाव टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. भारी बारिश के बीच ड्राइवर को झपकी आने से हादसे होने की आशंका है.