संगीत शिक्षक के भर्ती हेतु मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सौंपा गया ज्ञापन

 संगीत शिक्षक के भर्ती हेतु मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सौंपा गया ज्ञापन

  


संवाददाता टोमन लाल सिन्हा/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज         

धमतरी/ मगरलोड -  छ.ग.के  प्रशिक्षित कलाकार कल्याण महासंघ द्वारा रायपुर में 12 सूत्री मांगों को लेकर के सीएम हाउस, डिप्टी सीएम, नगरीय प्रशासन मंत्री ,एवं अन्य प्रभारी मंत्री के निवास में जाकर शासकीय स्कूलों में एवं सांस्कृतिक विभाग में कला शिक्षकों की भर्ती करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि एशिया का एकमात्र सबसे बड़ा विश्वविद्यालय इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय जो की 1956 से संचालित है जो कला संगीत को समर्पित है खैरागढ़ छत्तीसगढ़ में स्थित है और यहां लाखों विद्यार्थी संगीत के क्षेत्र में पढ़ाई करके रोजगार की तलाश में दर बदर भटक रहे हैं राज्य सरकार द्वारा उनके संरक्षण और रोजगार के लिए कोई रणनीति तैयार नहीं की है जिसके कारण सभी प्रशिक्षित कलाकार बेरोजगार हैं और प्राइवेट स्कूलों में शोषण का शिकार होने पर विवश है सरकार कलाकारों के लिए भर्ती योजना बनाने में विफल है जबकि हमारे पड़ोसी राज्य बिहार मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान आदि प्रांतों में संगीत शिक्षक की भर्ती हो रही है। संगीत शिक्षक भर्ती हेतु तमाम बातों को लेटर पैड में लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा गया है और शिष्टाचार भेंट मुलाकात हेतु समय मांगा गया है।

भविष्य में अगर राज्य सरकार द्वारा शिक्षक की भर्ती नहीं की जाती है तो संघ द्वारा आंदोलन करने की तैयारी है।

उक्त मौके पर भूपेश सिंहसार(प्रदेश अध्यक्ष), महेश साहू(उपाध्यक्ष), महेन्द्र मोंगरे, भारत भूषण(संगठन महामंत्री), दीपक साहू(कोषाध्यक्ष), आशीष साहू(मीडिया प्रभारी), हरि पटेल(संगठन मंत्री), निलेश, संतानु, राजा जयसवाल, जयप्रकाश, विनय बोपचे आदि उपस्थित रहे

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !