डीए.एच.आर.ए.सहित पांच सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन धरनास्थल रावण भांठा मैदान से रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 डीए.एच.आर.ए.सहित पांच सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

 धरनास्थल रावण भांठा मैदान से रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 


उत्तम साहू दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी-छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा द्वारा लंबित महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप भाड़ा भत्ता सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया गया है, कर्मचारियों ने 7 जुलाई शुक्रवार को रावण भांठा मैदान में धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को जमकर कोसा है तथा रैली निकालकर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने कहा है कि कर्मचारी वर्ग लंबित महंगाई भत्ता तथा गृह भाडा भत्ता को लेकर लगातार संघर्षरत है,बावजूद सरकार कर्मचारियों की मांगों को अनदेखी कर रही है, महंगाई भत्ता जो कर्मचारियों का हक है उन्हें देयतिथि से एरियर्स सहित नहीं दे रहा है इससे कर्मचारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे कर्मचारियों में बेहद आक्रोश व्याप्त है।आज भी राज्य के कर्मचारी केंद्र सरकार के कर्मचारियों से 4% महंगाई भत्ता पीछे हैं वही गृह भाड़ा भत्ता को भी सातवें वेतनमान के अनुरूप नहीं दिया जा रहा है,


यदि हमारी मांगों को 31 जुलाई तक सरकार पूरी नही करती है तो प्रदेश के समस्त कर्मचारी 01 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जायेंगे।संयुक्त मोर्चा के प्रमुख मांगों मे सातवें वेतनमान के आधार पर एच आर ए पुनरीक्षित किया जावे।राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान देयतिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जावे ।वेतन विसंगति के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने।कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र अनुसार चार स्तरीय वेतनमान प्रदान करने।पुरानी पेंशन का लाभ प्रथम नियुक्ति से सेवागणना करने एवं पूर्ण पेंशन का लाभ अहर्तादायी सेवा 25 वर्ष करने तथा संविदा/दैनिकवेतनभोगी अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करना शामिल है।छःग पेंशनर्स समाज एवम छःग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर समर्थन पत्र सौपा है छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के आंदोलन में ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, यशवंत साहू अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ,कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साहू ,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार बोर्झा,


स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अध्यक्ष तरुण कुमार साहू ,छगतृतीयवर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ,शरीफ बेग मिर्जा अध्यक्ष सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, पदुमलाल साहू अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ ,सुरेश कुमार ध्रुवअजजा सेवक संघ ,बी पी चंद्रा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ , सुश्री बंजारेप्रतिनिधि पर्यवेक्षक संघ ,शैलेन्द्र कौशलअध्यक्ष टीचर्स एशोसिएशन,आर आर वर्मा,निखिल मेश्राम अध्यक्ष लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ,भगवंत राज सूर्यवंशी न्यायिक कर्मचारी संघ,कुलेश कुंजाम अध्यक्ष चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ,सचिव गिरीश जायसवाल,किशोर कश्यप महासचिव,डी पी ताम्रकार,के पी साहू प्रवक्ता टी पी शेर, पार्वती ध्रुव,भगवती मरकाम,साधना बादल मनीषा ठाकुर,शशिकला बारले,परमेश्वरी कश्यप,केशरी साहू ,पूर्णिमा सोम,पुष्पा मोहिते,कीर्ति कश्यप,गजानंद सोन,कृपा राम मरकाम लोचन साहू,सहित छःग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन,छःग कर्मचारी अधिकारी महासंघ,सर्व कर्मचारी शिक्षक संगठन एसोसिएशन के हजारों सदस्य उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !