नगरी में बीजेपी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद..विधायक निवास का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
उत्तम साहू
नगरी- विधानसभा चुनाव नजदीक है विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन कर रही है,पिछले 15 साल के उपलब्धियां तथा केन्द्र सरकार कि बीते 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाने लगातार जन जन तक पहुंच रही है, इसके तहत प्रदेश भाजपा के आह्वान पर सिहावा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता बजरंग चौक नगरी में धरना प्रदर्शन कर प्रमुख मांगों को लेकर जंगी आंदोलन किया। बजरंग चौक से जुलूस के रूप में पैदल मार्च कर विधायक निवास पहुंचकर विधायक निवास का घेराव किया। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, किंतु भाजपाइयों ने दो बैरिकेट तोड़कर विधायक निवास तक पहुंचने में सफल रहे।
भाजपा की प्रमुख मांगे
नहर नाली का विस्तार, किसानों को विद्युत कनेक्शन, कृषि महाविद्यालय की स्थापना, मगरलोड में 100 बिस्तर अस्पताल, कुकरेल बेलरगांव को ब्लॉक का दर्जा, चिटफंड कंपनी की राशि वापसी, पिछले 4.5 साल का बेरोजगारी भत्ता, नशीली दवाई जुआ सट्टा बंद और अनेक प्रमुख मांगों को लेकर जंगी आंदोलन किया। विधायक निवास घेराव के समय हमेशा की तरह सिहावा विधायक डा लक्ष्मी धुव्र नदारद रही। इस बार भी उनके स्थान पर उनके निज सचिव ने ज्ञापन लिया।
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक गणेश शंकर मिश्रा (पूर्व कलेक्टर), भाजपा संगठन जिला प्रभारी नीलू शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, राजा साहब कमलचंद्र भंजदेव रहे।
कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा, जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र शुक्ला सह संयोजक नरेश सिन्हा, विकल गुप्ता, हुमित लिमजा, मंडल प्रभारी रविशंकर दुबे, कमल डागा, दिनेश्वरी नेताम, महेंद्र नेताम, अराधना शुक्ला, अजय नाहटा, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, वामन साहू, अकबर कश्यप, विजय यदु, विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू, शत्रुघ्न साहू, राकेश चौबे, हुमित लिमजा, मोहन पुजारी, महेश गोटा, ईश्वरी नेताम, राजाराम मंडावी, चन्द्रशेखर आडिल, यसकरण पटेल, अशोक संचेती, निखिल साहू, मौर्यध्वज सेन, रामायण सिन्हा, अजय यादव, प्रतिमा देवांगन, कविता यादव, सुलोचना साहू, बलजीत छबड़ा, शैलेंद्र साहू, चंद्रकला साहू, सहित सिहावा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।