जोगी कांग्रेस के विधासभा घेराव में प्रदेश भर से जुटे हजारों जोगी कांग्रेसी
धमतरी जिला से जिला अध्यक्ष उत्तम साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता विधानसभा घेराव में हुए शामिल
उत्तम साहू
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 20 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा आज राजधानी रायपुर में वादाखिलाफी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों में जबरदस्त विधानसभा घेराव किया गया। जिसमें प्रदेशभर के कोने कोने से हजारों की संख्या में जोगी कांग्रेसियों ने भाग लिया और अमित जोगी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव करने के लिए निकल पड़े। इस दौरान विधानसभा को घेरने के लिए निकले हजारों जोगी कांग्रेसियों को पुलिस ने पंडरी के पास बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया। जोगी कांग्रेसियों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने डबल बेरिकेट्स लगाए
हजारों की संख्या में विधानसभा घेरने निकले जोगी कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, जमकर हुई झुमाझटकी अमित जोगी ने कहा जो लोग सोच रहे थे जोगी पार्टी खत्म हो गई वो लोग देख ले,अभी तो पार्टी शुरू हुई है, अभी तो अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस में लूटने और बादाखिलाफी की चल रही है प्रतियोगिता
15 साल बाद भाजपा बीमारी से निजात मिली तो प्रदेश को लग गया कांग्रेस वायरस कांग्रेस वायरस ATM बनकर प्रदेश को कर रही है खोखला
मरणोपरांत भी स्व जोगी के बार बार अपमान पर अमित ने कहा जोगी स्वर्गवास के कई साल बाद भी श्री बघेल को जोगिरिया नहीं छोड़ा है