हिंदी साहित्य के 'उपन्यास सम्राट' मुंशी प्रेमचंद,जी को जयंती पर याद किए गए
उत्तम साहू
नगरी (सिहावा ) ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में मुंशीप्रेम चंद जयंती मनाया गया सर्व प्रथम माँ सरस्वती एवं मुंशी प्रेमचंद के छाया चित्र पर पूजन कर मा सरस्वती की वंदना के साथ संगोष्ठी प्रारम्भ हुवा सर्व प्रथम जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी द्वारा उपन्यास सम्राट मुंशीप्रेमचंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुवे उनके द्वारा रचित कहनी, कविता, एकांकी, उपन्यास द्वारा समाज को एक नई राह दिखा कर समाज सुधार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया,
नरेंद्र देवांगन व्याख्याता द्वारा मुंशी प्रेम चंद की कहनी पर प्रकाश डालते हुवे कहा की वर्तमान समय में हमें उनकी कहानी को उपन्यास को पढ़ कर जीवन में उतार कर समाज सुधार में अपना सहयोग की आवश्कता पर प्रकाश डाला, बालमुकुंद गजेंद्र व्याख्याता डाइट नगरी द्वारा भी मुंशी प्रेम चंद की जयंती पर प्रकाश डाला हिममणी सोम व्याख्याता डाइट नगरी द्वारा मुंशी प्रेम चंद की कहानी को प्रस्तुति की तथा डाइट नगरी के छात्राध्याक अनिल यादव, मीनाक्षी, टिकेश्वर मरकाम, चेतन साहू, चेतना सिन्हा, दिव्या कश्यप, सत्यनारायण ध्रुव, थानेश्वर गेंडरे, देवराज साहू, देविका साहू, वेदप्रकाश साहू, ईशा नेताम, किरण खापरड़े छात्राध्यापकों ने उपन्यास सम्राट मुंशीप्रेमचंद के जीवनी पर अपना विचार रखें कार्यक्रम में डाइट नगरी के ईश्वरी ध्रुव लेखापाल, खीरभान कश्यप, उमेश्वरी ध्रुव, चिंता सोम एवं डाइट नगरी के छात्राध्यापक शामिल हुवे मंचसंचालन देविका साहू, दिव्या कश्यप एवं वेदप्रकाश साहू द्वारा किया गया